
खबर सागर
पशु गणना मोबाइल ऐप की गणना में आई अड़चन
केंद्र सरकार की तरफ से पशु गणना के लिए बनाए गए मोबाइल ऐप में हो रही दिक्कतों को देखते हुए हाल ही में एन.डी.एल.एम देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र का निरीक्षण कर किया ।
जहा पशुओं का गिनती की। इस बात को लेकर पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि पशु गणना में मुख्य मुद्दा ऑफलाइन डाटा का था ।
जिसे देखते हुए एन.डी.एल.एम की टीम ने रानीपोखरी के कौडसी गांव में आकर ऑनलाइन ऐप की टेस्टिंग की और संख्या का आंकलन किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब संख्या की समीक्षा की जा रही है जिसके सफल होने पर मोबाइल एप को लॉन्च किया जाएगा।