
खबर सागर
प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों की ग्रेडिंग कर पुनर्निरीक्षण करने के निर्देश दिए
प्रदेशभर के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की इमारत के लिए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्कूलों की ग्रेडिंग कर पुनर्निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
इस बात पर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा के निदेशक लीलाधर व्यास ने कहा कि मंत्री जी के निर्देशों के अनुसार स्कूलों की इमारतों की ग्रेडिंग को A,B,C,D के रूप में 4 श्रेणियों में रखा गया है ।
जिसमें ए श्रेणी में वह स्कूल शामिल हैं जो सुलभ हैं और वहां निर्माण कार्यों की जरूरत नहीं है।
साथ ही उन्होंने कहा कि बी और सी श्रेणी में वह स्कूल शामिल हैं जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है।
और डी श्रेणी के जिन स्कूलों में ध्वस्तीकरण की आवश्यकता है वहां पर नए निर्माण प्रस्तावित कर दिए हैं।