
खबर सागर
इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया का चर्तुथ वां क्षेत्रीय सम्मेलन
इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के द्वारा 4वां क्षेत्रीय सम्मेलन रखा गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मीनाक्षी सुंदरम सचिव नियोजन,प्रोफेसर मीनू सिंह allms डायरेक्टरऔर प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने शिरखत की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई।
जिसमें कहीं लोगों को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया ।जिसमे कई उत्कृष्ट कार्य करने वाले को भी सम्मानित किया गया।
सभी चैप्टरों से आए हुए पदाधिकारियों ने अपना अपना परिचय दिया और अपने चैप्टरों द्वारा किए गए सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।