
खबर सागर
राबाइंका थत्यूड़ में एनडीआरएफ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल देहरादून द्वारा गोष्ठी
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) देहरादून के द्वारा विद्यालय की छात्राओं को आपदा व बचाव पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
शनिवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एनडीआरएफ की टीम नके इंस्पेक्टोरम पंकज ने सर्वप्रथम छात्रों को आपदा का अर्थ व प्रकारों से अवगत कराया गया । साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाली आपदाओं जैसे भूकंप, भूस्खलन,वनग्नि आदि के कारण व बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई ।
इसके अलाव वनाग्नि के प्रकार व अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करना सिखाया, और सड़क दुर्घटना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
गोष्ठी में आकाशीय बिजली के बारे में बताया गया और आपदा के समय खुले स्थानों पर पेड़ों के नीचे न बैठने की सलाह एव हार्ट अटैक के मरीज को सीपीआर देने के साथ ब्लड कंट्रोल के बारे में भी चर्चा की गई ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य उषा मेहरा वह विद्यालय की गाइड दल की टीम के द्वारा आए हुए एनडीआरएफ बल का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया गया । और ऐसे कार्यक्रम से छात्र – छात्राओं के जीवन व समाजा हित दी गई जानकारी लाभकारी सावित होगी ।
इस मौके पर एनडीआरएफ की ओर से इंस्पेक्टर राम पंकज उनके सहयोगी मनोज सिंह, बसंत राम, जयपाल और प्रवीण सहित छात्र – छात्राए एव
अध्यापिकाएं उपस्थित रही ।