
खबर सागर
20 दिनों से मोटर मार्ग बंद 400 जानवर उच्च हिमालय क्षेत्र में फंसे
पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी धापा से मिलम बीआरओ मोटर मार्ग रडगाडी के पास भारी भूस्खलन होने से 20 दिन पूर्व में मोटर मार्ग बंद हो गया था ।
लेकिन अभी तक मोटर मार्ग नहीं खोला गया है जिससे स्थानीय लोग, भेड़ पालक, पर्यटक ,माइग्रेशन में गए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
मोटर मार्ग बंद होने से 400 से अधिक घोड़े ,खच्चर गाय, उक्क्त क्षेत्र में फंसे हुए हैं ऊंच्च हिमालयो में ठंड बढ़ने से बर्फ गिर रहा है जिससे घोड़े खच्चरो को भी बहुत परेशानियों का सामना करना कर रहा है ।
सभी लोगों के घोड़े खच्चर फंसने से लोगों का रोजगार भी ठप हो गया है ।
सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम दानु ने बीआरओ के संबंधित अधिकारी को बात करने के बाद भी अभी तक मोटर मार्ग नहीं खोला गया है ।
जिसके चलते उन्होंने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से मांग करते हुए तत्काल बंद मोटर मार्ग खोलने की मांग की है।