
खबर सागर
ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी का अवतरण दिवस मनाया
भारत माता मंदिर के संस्थापक पद्म भूषण ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज का अवतरण दिवस समारोह सभी तेहरा अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में समारोह पूर्वक मनाया गया।
हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सभी हरिद्वार के संत समाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान संत समाज की और से उन्हें भारत रत्न देने की मांग भी की गयी।
जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के संयोजन में भारत माता मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया ।
जिसमे आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रांनद गिरी महाराज ने हरिद्वार में भारत माता मंदिर की स्थापना कर देश की गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण में अहम योगदान दिया।
व्यक्ति, समाज और देश को उत्थान ही उनके जीवन का लक्ष्य था।