
खबर सागर
केदारनाथ में दूसरे चरण की यात्रा पकड रही गति
भले ही केदारनाथ में मौसम की दुश्वारियां साथ नहीं दे रही हो किन्तु भक्तों की आस्था कम होने का नाम नहीं ले रही है ।
मौसम की तमाम चुनौतियों के बावजूद केदारनाथ धाम की दूसरे चरण की यात्रा गति पकड़े लगी हैं।
भारी संख्या में श्रद्धालु केदार पहुँच रहे हैं। उधर जिला प्रशासन द्वारा आपदा से क्षतिग्रस्त रास्तों को ठीक किया जा रहा है और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले इसके इंतजार किये जा रहे हैं।
वही तीर्थ यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर भी डेंजर जोनो पर सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है। उधर अब 7 और हैली कम्पनियां यहाँ पहुँच गई हैं जबकि दो हैली कम्पनी पहले से यहाँ अपनी सेवायें दे रही थी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा मौसम खुलने के साथ ही सुचारू रूप से चल रही है।
यात्रा के दूसरे चरण के लिए 09 हेली कंपनियों ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है।