
खबर सागर
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी जोहार ररगाड़ी नदी में हुआ भारी भूस्खलन
पहाड़ी एक एक हिस्सा टूटकर ररगाडी नदी में समाया
सामाजिक कार्यकर्ता विक्की चिराल ने जानकारी देते हुए बताया की ररगाडी क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ है ।
इस दौरान जोहर से मुनस्यारी को आ रही 30 से 40 भेड़ बकरियों के मलवे में दबने की सूचना है ।
उक्क्त क्षेत्र में खराब कनेक्टिविटी के चलते कितनी भेड़ बकरी दबी है इसकी जानकारी नही मिल पा रही ।