
खबर सागर
राजराजेश्वरी देवी की 20 वर्षों बाद दिवारा यात्रा का आयोजन
11 गांव तालतोली के ग्रामीणों की अराध्य देवी राजराजेश्वरी 20 वर्षों बाद दिवारा यात्रा पर निकली है। इन दिनों भगवती राजराजेश्वरी तालतोली क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद दे रही है।
मां भगवती राजराजेश्वरी के गाँव आगमन पर भक्तों द्वारा पुष्प अक्षत्रो से भव्य स्वागत किया जा रहा है।
भगवती राजराजेश्वरी के साथ अनेक देवी – देवताओं के निशाण भी दिवारा यात्रा पर निकले है।
भगवती राजराजेश्वरी भगवान केदारनाथ, शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण, भगवती गौरा की तपस्थली गौरीकुण्ड, विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी व सिद्धपीठ कालीमठ सहित 72 गांवों व तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद देगी।