
खबर सागर
उपनल कर्मियों विभिन्न मांगों को लेकर तहसील में प्रदर्शन कर सीएम को ज्ञापन प्रेषित
- उपनल कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर विकासनगर में आज जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी की अगुवाई में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तहसील का घेराव कर प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष और जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा आज दस से पंद्रह हजार रुपए पाने वाला उपनल कर्मी परेशान हाल है और माननीय मोटी तनख्वाह के साथ ही पेंशन का लाभ भी ले रहे हैं।
नेगी ने कहा कि मोर्चा मांग करता है कि उपनल कर्मियों की विभिन्न मांगों पूरी करने के साथ ही माननीय हाईकोर्ट के आदेशानुसार उपनल कर्मियों का नियमितीकरण किया जाना चाहिए। साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित एसएलपी वापस ली जानी चाहिए।