
खबर सागर
गढ़वाल में ड्रैगन फ्रूट से बढ़ाएगा ग्रामीणों अपनी आमदनी
ड्रैगन फ्रूट का स्वाद अब लोगों को पसंद आने लगा है, दिन प्रतिदिन ड्रैगन फ्रूट की मांग बढ़ती जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए उद्यान विभाग ने पहाड़ों में ड्रैगन फ्रूट खेती की संभावनाओं को तलाशने के लिए 2021 में 3 नाली भूमि में 219 ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाए थे।
जो वर्तमान में अच्छे फल देने लगे हैं. जिससे भविष्य में गढ़वाल रीजन के किसानों को भी इसके उगाने के प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे किसानों की आय बेहतर होगी।
उद्यान विभाग के अपर प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम बडोनी ने बताया कि पहाड़ों में ड्रैगन फ्रूट (कमलम) की खेती की संभावनाओं को तलाशते हुए 2021 में ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाए गए थे,जिसमें अब फल आने लगे हैं।
जो बताता है कि श्रीनगर और उसके आसपास का वातावरण ड्रैगन फ्रूट के लिए उचित है। आपको बताते चलें कि श्रीनगर में रेतीली भूमि पर ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाए गए थे ।
जिनका परिणाम अच्छा रहा.ऐसे में अब उत्तराखंड के मध्य हिमालयी क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों के लिए भी ड्रैगन फ्रूट की खेती फायदे का सौदा साबित हो सकती है. क्योंकि ड्रैगन फ्रूट का पौधा 2 से 3 साल में अच्छे फल देने लगता है ।
इसकी खेती के लिए अधिक पानी की आवश्यकता भी नहीं होती है. एक फल की कीमत बाजार में 200 रुपये तक होती है, जो किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है।
धीरे-धीरे ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिये किसानों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।